कविता निबंध आलेख लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता

अजमेर 3 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उसी श्रृखला में इस 1308वां बलिदान वर्ष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 15 दिवसीय आयोजित हो रहे हैं। इस वर्ष लॉकडाउन व 144 धारा होने की वजह से समिति ने निर्णय लिया है कि अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाए।पूर्व में चित्र बनाओं प्रतियोगिता व राष्ट्रीय महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता चल रही है।
इस अवसर पर महाराजा दाहरसेन के व्यक्तित्व व कृतित्व के अलावा उनके पूरे परिवार के बलिदान पर आधारित होनी चाहिए। कविता, निबंध, आलेख लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें आप सादे सफेद कागज पर या टाईप मैटर करके भी भेज सकते है। इसमें तीन वर्ग रखे गए है। जिसमें विद्यालय स्तर, कॉलेज स्तर या अन्य प्रबुद्धजन भाग ले सकते है।
आप यह 8890777840, 9828254282 पर वॉटसअप करे व ईमेलः [email protected], [email protected] के जरिए भेज सकते है। आप अपना नाम, कक्षा, उम्र, स्कूल या कॉलेज व संस्था का नाम, मोबाइल नंबर अवश्य अंकित कर 7 जून 2020 तक भेजे। प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति,भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर आदि का सहयोग रहता है।
समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!