ज़िला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत की

अजमेर शहर कोंग़्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष प्रताप यादव की अगुवाई में एडीएम केलाश चंड शर्मा से मिला ओर ज़िला शिक्षा अधिकारी देवी सिंग के क्रिया कलापो का ब्योरे वर चर्चा की जिसमें विभागीय ओर राजकोष का दुरुपयोग प्रकरण दर्ज होगा ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,एव शिक्षा मंत्री गोविंद सिंग़ डोटासरा के लिए सोपे मानपत्र में ज़िला शिक्षा में देवी सिंघ के क्रिया कलापो का उल्लेख किया हे
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महामन्त्री ललित भटनागर ने बताया कि दी गई इस शिकायतों के अंबार में जनता ,राजनेता ,शिक्षक वर्ग पर डीईओ देवी सिंघ द्वारा जो नादिरशाही की हदें पार की हे उनका उल्लेख हे आज कांग्रेस प्रतिनिधी मंडल में उपाध्यक्ष प्रताप यादव,बलराम शर्मा , ग़ुलाम मुस्तफ़ा, महामन्त्री महेश ओझा ,अशोक बिंदल,नोरत गुर्जर,आरिफ़ हुसेन ,ललित भटनागर,सचिव रवि शर्मा ने विषय वार जन मुद्दों को प्रस्तुत किया हे ।
डीईओ के ख़िलाफ़ प्रस्तुत आरोप निम्न हे:
ज़िला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) अजमेर देवी सिंघ कचावहा को निम्न विषय पर तुरंत प्रभाव से apo किया जाये ओर देवी सिंघ की जाँच आला अफ़सर से कराई जाये ।
1).देवी सिंघ को अपने अधीन अति. जि.शि.अधिकारी श्री मति मुन्नी देवी शर्मा को बीस से ज़्यादा दिनो की फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करवा कर विषय विरुद्ध उपक्रत किया गया हे इस प्रकरण में शिकायत के वावजूद जाँच अधिकारी देवी सिंघ के प्रभाव के कारण लाचार ओर लीपा पोती में लाग गए हे जाँच अधिकारी को तुरन्त हटाया जाए ।
2).रा.उमा.वि.हटुंडी अजमेर में कार्यरत चंद्र प्रकाश शर्मा जो विधायलय से 45 दिन गेर हाज़िर था 03.12.2019 से 24.01.2020 तक की हाज़िरी हेतु प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि माखुपुरा अजमेर पर दवाब बनाकर श्री देवी सिंघ ने अवकाश अवधि के एक बार एक साथ हस्ताक्षर करवा कर उपक्रत किया हे जबकि दोनो विद्यालय के बीच दूरी 5-7 कि मी हे ।देवी सिंघ ने गेर हाज़िरी को हाज़िरी में बदलवा कर राजकोष को हानि दी हे इस हाज़िरी की हानि दोषी देवी सिंघ में वसूली जाये ।
3).देवीसिंघ ने पद का दुरुपयोग कर अपने चहेते लोगों को उपक्रत किया हे ओर ज़िले में दूर दराज विद्यालय से जहाँ पहले ही शिक्षकों की कमी हे वहाँ से अजमेर शहर के विद्यालयों में पद रिक्त ना होते हए प्रतिनियुक्ति कर दी हे इन विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक हे इससे प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षक को बिना काम वेतन देना पड़ा आरोप की जाँच हो देवी सिंघ के राजकोष को नुक़सान देने की कार्यवाही हे ।
4). कोविड-१९ में शुरू से सभी जगह शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिये माननीया मुख्यमंत्री जी , शिक्षा मंत्री जी ने निर्देश दिए जिनकी उपेक्षा कर अपने लोगी को बचाने ओर मन मर्ज़ी से मनमाने तरीक़े से ड्यूटी लगाईं।जिससे शिक्षकों में रोष ओर नाराज़गी हे देवी सिंघ ने कई चहेते की ड्यूटी ना लगाकर नियम विरुद्ध एकल महिला,सेवा निव्रति को दो साल से कम ,एक वर्ष के छोट बच्चों की माँ की ड्यूटी लगाई हे ।
5).कोरोना,कोविद-१९ मे लगे शिक्षक वर्ग की ड्यूटी असंतुलन, घपले बाज़ी,लापरवाही पर शिक्षकों के यूनियन कई बार इन विषयों की उठा चुकी हे।लेकिन अपने हठी आचरण के चलते देवी सिंग़ इंक समाधान के विरुद्ध हे । ओर अकोश ओर नादिरशाही अपनाते शिक्षक नेता पर झूठा केस लगा शिक्षक
वर्ग को नाराज़ किया हे ;।
डीईओ ने केसी मनमर्ज़ी की हे लगभग पचास से अधिक बाहरी शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति को मनचाही जगह पर लगाया हे जबकि सरकार इस फ़ेसले क़े विरोध की बजाय चुप रहीं हे
प्रतिनियुक्त शिक्षकों का कुछ प्रमाण :
1-अनुराधा,मधुबाला शर्मा—रामनगर
2-आरती डाणी — कचहरी रोड
3).बीना सोनी,रजनी शर्मा। —- सेण्ट्रल गर्ल्स
5).मंजु पराशर,स्नेहलता — ओसवाल
मान्यवर , जो भी आरोप लगायें हे उन विषयों पार प्रमाणित प्रमाण माँगे जाने पर प्रस्तुत किए जाएँगे ।
मुख्य मंत्री ।शिक्षा मंत्री को आगाह किया हे कि इन विषय पर तत्काल इन विषयों का निवारण ना किया जाता हे तों मुख्य मंत्री को दस सदस्यीय दल वार्ड लेबल पर विरोध विरोध दर्ज करवाए आज मिलने वालों मे प्रताप यादव ,बलराम शर्मा .ग़ुलाम मुस्तफ़ा, महेशओझा,अशोक बिंदल नोरत गुर्जर ,आरिफ़ हुसेन एव ललित भटनागर, सचिव रवि शर्मा मुख्यत थे

ललित भटनागर ,महामंत्री
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी।

error: Content is protected !!