द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार

बेजुबान पक्षियों के लिये मिट्टी के बने परिडें लगाने का तीसरा चरण
5/6/20 ! शुक्रवार ! द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिये पीने के पानी व भोजन के लिए मिट्टी के बने परिडें लगाये गये ! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया जीव दया के तहत ये परिडें भामाशाह हेमंत जैन के द्वारा लगवाये गये ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी दीपिका लालवानी ने कहा प्राचीन काल से ही मनुष्य पशु-पक्षियों की सेवा करता आ रहा है ! जेठ माह मे इसका महत्व व पुण्य बढ जाता है ! संस्था के संरक्षक हरीराम कोढवानी ने सभी से अपील की है पशु-पक्षियों की सेवा करनी चाहिए व लगाये गये सभी परिंडे को प्रतिदिन साफ करके शुद्ध पानी व खाने के लिए बाजरा भरा जाये! कार्यकम के संयोजक गुलजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की तोपदडा रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कुल गाँधी भवन तोपदडा मे ये कार्यक्रम किया गया ! अन्त मे स्कुल के शारीरिक शिक्षक रविन्द्र चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर हरीराम कोढवानी, सोना धनवानी, शिवकुमार भागवानी,शीला चौधरी, लक्ष्मी सिरोया, निखिल टंडन, गुलजीत सिंह छाबड़ा,रमेश टिलवानी, दीपा पारवानी , चन्द्रा प्रभा यादव अनिल आसनानी, राजकुमार वीरजानी,व तोलाराम पारवानी मौजूद थे

error: Content is protected !!