अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा ने किया निशुल्क दवा का वितरण

विश्वव्यापी महामारी कोरोना कोविड19 के चलते इसकी रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली द्वारा अभिशंसित होम्योपैथिक औषधि *”आर्सेनिक अल्बम 30″* का वितरण अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा द्वारा किया गया ड़ा विष्णु चौधरी ने बताया की यह दवा हर व्यक्ति के लिए उपयोगी है इस दवा को लेने से शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। दवा 6 पिल्स (गोली) ढक्कन में डालकर प्रातःकाल भूखे पेट 3 दिन तक लेनी है, दवा सेवन के बाद आधे घंटे तक कुछ भी खाना पीना नही है तथा 3 दिन लहसुन व प्याज का सेवन नही करना है, तत्पश्चात एक माह बाद फिर 3 दिन लेनी है।
धडे के सुरेश गोयल ने बताया कि *डॉ बी सी चौधरी मेमोरियल क्लीनिक*, नसिया अजमेर के सौजन्य से यह होम्योपैथीक दवा निःशुल्क वितरण की जा रही है। आज दवा का वितरण घसेटी बाजार व मूंदडी क्षेत्र में किया गया।
इसके लिये वितरण केन्द्र बनाये गयें है जहां से क्षेत्रवासी निशुल्क दवा प्राप्त कर सकते है।
पट्टी कटला में अग्रवाल टेंट हाउस, घसेटी में गोयल जनरल स्टोर, लक्ष्मण जी की बगिची में मनोज गर्ग, मदार गेट पर नटवर बासन भण्डार से प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!