अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे सेवाकार्य को 2 माह पूर्ण

ओमप्रकाश मंगल
अजमेर 13जून ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा 14 अप्रैल से बेजुबान
पशु पक्षियों के भोजन पानी की नियमित रुप से व्यवस्था का सेवाकार्य करने
का बीड़ा उठाया गया था जिसे आज 2 माह पूर्ण हो गये है, यह क्रम आगे भी
निरन्तर जारी रहेगा। आज प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ओमप्रकाश मालू (ओंकारनगर)
की ओर से श्री सीता गौशाला, आशागंज में एक टेम्पू चारा व गुड़ गौमाताओं को
अर्पित किया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व
महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 2 माह पूर्व प्रारम्भ किये गए इस
सेवा कार्य के लिए सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया गया कि परिवार में किसी
भी मांगलिक कार्य, जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ या अन्य किसी अवसर पर अथवा
अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य कर
धर्मलाभ उठायें। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन समाज बंधुओं व गौभक्तों के
सहयोग से कम से कम एक टेम्पो (600 किलो) हरा चारा रिजका गौशाला में
डलवाया जाता है, 2 माह में 78 टेम्पू (46800 किलो हरा चारा) 1100 किलो
कुट्टी, 250 किलो गुड़ तथा लगभग 5000 किलो ताजी सब्जी सीता गौशाला सहित
विभिन्न गौशालाओं में अर्पित की गयी, अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य
संरक्षक श्री रमेशचंद अग्रवाल व एक वरिष्ठ समाजसेवी ने गौमाताओं के
चारा,बाटा व कुट्टी आदि की व्यवस्था के लिए 5-5 हजार रुपये के चेक भेंट
किये तथा समय समय पर कबूतर शाला गंज में लगभग 25 बोरी मक्का दाना डलवाया
गया इसके अलावा सीता गौशाला में स्थित कबूतरशाला व बजरंग गढ़ के पास व
लवकुश गार्डन के पास भी मक्का व ज्वार दाना डलवाया गया इस दौरान
पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाने का कार्यक्रम भी चलाया गया
तथा विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक लगभग 925 परिंडे लगाये जा चुके हैं
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के आव्हान पर सामाजिक
सरोकारों से ओतप्रोत कार्यक्रम के तहत समाज के भामाशाहों व प्रमुख
समाजसेवियों के सहयोग से वॉशेबल कपड़े के मास्क व सेनेटाइजर भी निःशुल्क
वितरित किये जा रहे हैं, इस सेवाकार्य में मुख्य रूप से प्रसिद्ध
समाजसेवी तथा तुलसी सेवा संस्थान व श्री सीता गौशाला समिति के अध्यक्ष
श्री ओमप्रकाश जी मंगल ने 1500 मास्क व 100 सेनेटाइजर निःशुल्क वितरण
हेतु उपलब्ध कराए हैं, सेनेटाइजर वितरण के सेवाकार्य में श्री कैलाशचंद
अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, श्री श्रीगोपाल अत्तार व
श्री गोविन्द नारायण अग्रवाल ने भी सहयोग किया है।
अग्रवाल ने बताया कि गौसेवा व कबूतरशाला की सेवाकार्य में अग्रवाल समाज
अजमेर व श्री सीता गौशाला संस्था तथा तुलसी सेवा संस्थान आदि संस्थाओं के
पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही प्रमुख समाजसेवियों, धर्मप्रेमी
बन्धुओं, गौभक्तों आदि का पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा सभी के सहयोग से यह
सेवा कार्य वर्षपर्यन्त नियमित रूप से करते रहने का प्रयास किया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जयपुर की प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉ
अंशु जी अग्रवाल, श्री रामबाबू जी आमेरिया व अजमेर के डा. श्री सुरेश जी
गर्ग की और से उपलब्ध कराई गयी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी
दवा *आर्सेनिक अल्बम 30* आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए भी
अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से शहर में 25 स्थानों पर बनाये गए दवा वितरण
केन्द्रों से दवा वितरण का कार्यक्रम भी 1 माह से अनवरत जारी है तथा अभी
तक 3340 शीशियों के माध्यम से 8260 लोगों के लिए यह दवा दी जा चुकी है।
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी
अग्र वैश्य बन्धुओं की ओर से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के
लिए हरा चारा, बाटा, कुट्टी, गुड़ तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं
श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। उन्होंने समाज के सभी
सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के परिंडे
लगाने का भी आग्रह किया गया है। यह सभी सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!