जवाहर फाउंडेशन की पहल, नसीराबाद क्षेत्र में पांच हजार मास्क वितरण का लक्ष्य

नसीराबाद! वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मास्क की अनिवार्यता करने पर सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन के सस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक भिक्षुक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार मास्क वितरित किए जाएंगे।
इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गुल मोहम्मद एवं प्रदेश सचिव फैजान कुरैशी के नेतृत्व में नगर पालिका नसीराबाद,कंटोमेन्टबोर्ड,तहसील कार्यालय,पुलिस थाना नसीराबाद सिटी एवं सदर पुलिस थाना स्टाफ को मास्क वितरित किये गए।
मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस आपदा में मास्क खरीदने में अक्षम जरूरतमंद लोगों उच्च तकनीक से बने, चिकित्सा मानकों पर खरे उतरे,धुलने योग्य पांच मास्क वितरित किए जाएंगे !
इस दौरान सहायक निरक्षर आशीष शर्मा,नगर पालिका चैयरमेन शारद मितलवाल,पालिका आयुक्त महेन्द सिंह चारण,पूर्व विधायक पुत्र अशोक गुर्जर,पार्षद प्रशांत मेहरा,ललित गोविंदानी, ऋतुका सोनी,छगनलाल जाट,प्रदीप सिंह राठौड़,सुभाष सांखला, इमरान कुरैशी,बाबू लोहार,लोकेश डिया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!