एनएफएसए लार्भार्थियों के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर होंगे सीडेड

अजमेर, 16 जून। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के राशन कार्ड में समस्त सदस्यों के आधार नम्बर सीडेड होंगे।
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं नगर निगम अजमेर के आयुक्त को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थियों के राशन कार्डा में दर्शाए गए समस्त सदस्यों के आधार नम्बर राशन कार्ड में सीडेड करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए पटवारी, ग्राम सचिव अथवा राजकीय कार्मिक को अधिकृत कर ई-मित्र के माध्यम से राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड की सीडिंग राशन कार्ड में 31 जुलाई तक नहीं होने पर अगस्त माह से ऎसे लाभार्थियों के लिए गेंहू का आवंटन नहीं किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!