कोरोना से बचाव के लिए आमजन को वितरित किये मास्क
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें पत्र लिखकर बधाई प्रेषित की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने लिखे पत्र में बताया कि श्री गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी और आने वाले चुनाव में पार्टी एक बार पुनः सत्ता पर काबिज होगीव कांग्रेस पार्टी गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करेगी।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत-चाइना बॉर्डर पर देश के जांबाज सिपाही शहीद हो गए हैं और कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं रखते हुए गरीबों की सेवा करना व कोरोनावरियर्स का सम्मान करने का फैसला लिया गया है जिसके तहत सीए प्रकोष्ठ व फ़ेडरेशन द्वारा आज केसरगंज गोल चक्कर, गवर्नमेंट कॉलेज व सेंट एन्सल्मस स्कूल के आसपास आमजन को मास्क वितरित किए और कोरोना वायरस के बचाव के उपाय को लेकर आमजन में जनजागृति भी फैलाई जिसके अंतर्गत सावधानी ही सुरक्षा है, बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना, सामाजिक दूरी को बनाए रखना बताया गया।
जन्मदिन की बधाई देने वालों एवं मास्क वितरित करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकासअग्रवाल, सोनिया गांधी बिग्रेड के शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, प्रेम सिंह गौड़, प्रहलाद माथुर, सीताराम सांखला, सुनीता सांखला, मनीष सेन, संजय बाकलीवाल, देवर्ष गंगवाल इत्यादि शामिल है।
कमल गंगवाल
9829007484 (M)