दूर दराज के ग्राम से आने वाले रोगियों, रोगियों का इलाज कराने के लिए आने वाले परिजनों एवम अन्य असहायों को सम्मान के साथ भोजन कराने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है व प्रभु कृपा से ही यह परमार्थ का कार्य है। यह कहना रहा समाज श्रेष्ठी मोहनलाल जी जैन खटोड़ का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के द्वारा तैयार शुद्ध एवम सात्विक भोजन से प्रतिदिन सुबह व शाम को निशुल्क भोजन सेवा से विगत 15 मार्च से अजमेर जिले के छप्पन हज़ार व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि यहां भोजन ग्रहण करने के लिए आने वाले व्यक्तियों को सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए व कतारबद्ध तरीके से बहुत ही सम्मान के साथ भोजन का वितरण कराया जा रहा है। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड व पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन ने बताया कि क्लब सदस्य, ग्रुप मेम्बर्स,समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से नियमित भोजन सेवा दी जा रही है व इस कड़ी में समाजश्रेष्ठी मोहनलाल जैन खटोड़, अहमदाबाद निवासी श्री ललित लोढा व लायन घेवरचंद सीमा नाहर के सहयोग से भोजन सेवा दी गई। इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल मौजूद रहे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष