श्रीरामदयाल व कलावती चौरसिया स्मृति एकाभिनय प्रतियोगिता शुरू

अजमेर की बाल प्रतिभाएं होंगी पुरस्कृत

अजमेर/नाट्यवृंद संस्था द्वारा ‘श्रीरामदयाल एवं कलावती चौरसिया स्मृति एकाभिनय प्रतियोगिता‘ रविवार 21 जून से प्रारम्भ की गयी है। इस निःशुल्क ऑनलाईन प्रतियोगिता में अजमेर के 10 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेगे। बच्चों को मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, स्टेंडअप कॉमेडी या किसी भी प्रकार के एकल अभिनय का तीन मिनिट अवधि का वीडियो बनाकर संस्था को ईमेल पर भेजना होगा। सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 27 जून रखी गयी है अन्य विस्तृत जानकारी नाट्यवृंद के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक राजस्थान विश्वविद्यालय के नाटक विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ कपिल शर्मा तथा टीवी एंकर व अभिनेत्री प्रियदर्शिनी मिश्रा होंगे। बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से ़कानूनविज्ञ श्रीरामदयाल व समाजसेवी कलावती चौरसिया की स्मृति में ‘नाट्यवृंद‘ संस्था द्वारा यह पुरस्कार प्रति वर्ष दिये जाते है।

उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!