राजकीय आयुर्वेद औषधालय सामुदायिक केंद्र पुष्कर द्वारा आज वार्ड न. 9 में आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया गया इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंजू कटारे ने बटाया कि इस पद्धति को अपनाकर हम महामारी के संक्रमण से बच सकते है
डॉ कटारे के नेत्रत्व में काढ़े का निर्माण किया गया तथा काढा का वितरण करते हुवे चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष मंत्रालय भी इसी पद्धति पर जोर देकर इस रोग से बचने की राय दे रहे है
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को covid 19 के परिपेक्ष में जागरूकता अभियान की शुरुआत करना था इस अवसर पर सभी को गर्मी से बचाव हेतुअमृत गोली का वितरण किया गया गर्मी के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों लू ,उल्टी ,दस्त से बचाव करने हेतु वितरित की गई इस कार्यक्रम के पुरुषों महिलाओं तथा बच्चों सभी वर्गों में यह संदेश दिया गया कि किस तरह से गए घरों में रहकर आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार काढ़ा का निर्माण करके घर के सभी सदस्यों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं तथा स्वच्छता का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर इस बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं इस अवसर पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की गई एवं हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी गई श्रीमती सुनीता वर्मा आयुर्वेद नर्स ने शिक्षिका रंजीता तिवारी ओम प्रकाश बाकोलिया एवं हनुमान ने भी अपना सहयोग दिया डॉक्टर अंजु कटारे ने सभी को बताया कि आपके घर की रसोई से ही आप अपने परिवार को रक्षा कर सकते हैं ।लगभग 280 लोगों ने काढ़े का सेवन किया
तथा सभी को मास्क लगाने एवं सोशल डिसटेंसिंग के बारे में शपथ दिलाई गयी