नीतीश कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

कोरोना आपदा के दौरान समाज के लिए समाज हित मे किये गये मानवीय कार्य हेतु कोरोना योद्धा ‘महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान” के संस्थापक श्री नीतीश कुमार शर्मा जी को “एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया” के संस्थापक व अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा जी के मार्गदर्शन पर राजस्थान स्टेट के डायरैक्टर संतोष बैरवा द्वारा सम्मान स्वरूप एंटी करप्शन ऑफ फाउंडेशन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
“एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के द्वारा ये सम्मान
श्री नीतीश कुमार शर्मा जी को *कोरोना काल* में स्वयं को पर्दे के पीछे रखते हुए
समाज मे अदृश्य रूप से दी गई अतुलनीय सेवाएं जो लोगों तक पहुँचाई है अपने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष योगदान व मार्गदर्शन द्वारा उनसभी अदृश्य रूप से की गई उत्कृष्ट सेवाओ हेतु सम्मानित
किया गया इस आपदा से हर तबका प्रभावित हुआ पर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ निम्न तबका जो रोज़ कमाओ और रोज़ खाओ की तर्ज़ पर अपना जीवन यापन कर रहा था ऐसे में उनके लिए रोज़ी के साथ साथ रोटी की समस्या पैदा हो गयी ऐसे में कई समाजसेवक और संस्थाए द्वारा उत्कृष्ट सेवाए प्रदान की जा रही है

error: Content is protected !!