रक्तदान हेतु घर-घर संपर्क किया गया

केकड़ी :– संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ब्रांच केकड़ी द्वारा 28 जून रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर के लिए जनसंपर्क शुरू किया गया।
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रक्तदान शिविर हेतु निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के एवं निरंकारी सेवादल के जवान व बहनों ने घर घर पहुंचकर एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमें रक्तदान से होने वाले फायदों को भी बताया गया एवं जागरूकता पैदा की गई। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का महावाक्य की रक्त नालियों में नहीं नाड़ीयों में बहाएं इसी को चरितार्थ करते हुए संत निरंकारी मिशन पिछले लगभग 35 वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है एवं आमजन में जागरूकता पैदा की जा रही है की रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। बहन संगीता टहलानी के नेतृत्व में तनुजा वासवानी,आरती दुलानी लवीना वासवानी,गीता वासवानी में घंटाघर,बंजारा मौहल्ला, सिंधी मंदिर जूनिया गेट,छगनपुरा सहित आसपास कई जगह संपर्क कर रक्तदान करने के लिए प्रेरणा दी।

error: Content is protected !!