कोरोना संकट के बीच रोगियों को लगातार भोजन सेवा देना पुण्य का कार्य – लहर सिंह संचेती

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्रांगण में कोरोना संकट के चलते विगत 105 दिन से अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से लगातार नि:शुल्क भोजन सेवा चल रही है। आज की भोजन सेवा में सहयोग देते हुए भीलवाड़ा निवासी लहरसिंह जी संचेती ने कहा कि कोरोना संकट के बीच रोगियों को लगातार भोजन सेवा देना पुण्य का कार्य है। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि अस्पताल परिसर में अपने रोग का इलाज कराने वाले व उनके परिजनों एवम साथ ही अन्य व्यक्तियों को कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा सुबह एवम शाम को दी जा रही है।
सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि क्लब सदस्य ग्रुप के साथी, समाजसेवी व भामाशाहों के सहयोग से लगातार भोजन की सेवा चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज की भोजन सेवा में भीलवाड़ा निवासी लहर सिंह जी संचेती,मयंक जी संचेती श्रीमंती खुशबू जैन व अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढा आदि का सहयोग रहा। क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि राजकीय गाइड लाइन व सोशियल डिस्टनेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह सेवा लगातार दी जा रही है।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!