प्रदेश व्यापी आह्वान पर वर्चुअल रैली की कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रियशिल जी हाडा जी के निर्देशअनुसार भाजयुमो अजमेर शहर ने अलग अलग वार्ड में राष्ट्रीय राष्ट्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के संबोधन को सुना जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने गलवान में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया और भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए उस संघर्ष मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 1 साल के यशस्वी कार्यकाल को याद करते हुए देश के प्रमुख मुद्दे जिनमें धारा 370 और 35 ए को हटाना, तीन तलाक का निस्तारण, राम मंदिर निर्माण को लेकर 500 साल से लम्बित मन्दिर निर्माण फेसला हो चाहे सीएए कानून लाकर 3 देशों में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदूओ को नागरिकता देना का कानून हो और करोना काल में भारत प्रत्येक भारतीय नागरिक की चिंता करना किसान और मजदूरों की लिए किसान निधि योजना लागू करना इस प्रकार कई 1 साल की उपलब्धियों को बताया व इन उपलब्धियों को जनता व प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने का आह्वान किया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने ध्यान पूर्वक सुना साथ ही संकल्प लिया की इन जन कल्याणकारी योजनाओं वह उपलब्धियों को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाएंगे इस कार्यक्रम में निम्नलिखित कार्यकर्ता मौजूद थे भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ संकेत वर्मा अंकित गुर्जर ऋषि मंगलानी तरुण लालवानी सुरेंद्र सिंह धीरज शेट्टी गौरव जैन अंकित दंगोरिया गोविंद लखन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
