भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया धिक्कार दिवस

अजमेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष शफी बख्श ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार के नाकामी पूर्वक चार साल पूर्ण करने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा गंाधी भवन मदार गेट पर संाकेतिक तौर पर गहलोत सरकार द्वारा पीडि़त नौजवान, महिला, पुरूष अल्पसंख्यक समाज की दयनीय हालत दर्शाने के लिए मोर्चे के कार्यक्रताओ ने अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर व शहर अध्यक्ष शफी बख्श के संयुक्त नेतृत्व में आम जनता के जुतो की बूट पॉलिश कीे जिसमें पॉलिश करने वालो में युवा मोर्चे के शहर अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, सरदार हरविन्द्र सिंह, अनवर खान, अर्नेस्ट नोबल, रंजन शर्मा, महेन्द्र सेन भाटी, सेम्संग स्टीफन, निकुंज लॉरवन ने बूट पॉलिश कर9० रूपये की आय की तत्पश्चात सैयद इब्राहीम फखर व शफी बख्श ने साइकिल रिक्शा चलाकर आम जनता से 4० रूपये की आय अर्जित की उसके पश्चात मोर्चे के समस्त कार्यकताओ के साथ मदार गेट से गंाधी भवन चौराहे तक भीख मांग कर 22० रूपये जमा किये भीख मांगने वालो में भाजपा शहर प्रवक्ता कँवल प्रकाश, श्रीमति वनीता जैमन, श्रीमति ईशरत परवीन, लियाकत अली, जैनुल आबदीन घोसी, रऊफ खान, अबरार अहमद, ईशााक घोसी , मोहम्मद शकील, मुन्सीफ अली, गुलाम मोइयुद्दीन, जमीयत अली, गुलजार अहमद, सरदार अजीत सिंह सरदार आशु सिंह, तनवीर अहमद, मोहम्मद शाहीद, ज्ञान चंन्द्र, सुशील साहू, रिषी धारू, दिपक सिंह राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शफी बख्श ने बताया कि उपरोक्त कृत्र्यो द्वारा अल्पसंयक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने यह दर्शाने की कोशिश की कि इस गहलोत सरकार के चार साल के कार्यकाल में गरीब और गरीब, अमीर और अमीर, अपराधियों के हौसले बुलन्द, अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना, युवाओं में बेरोज़गारी का बढऩा जिससे कि नौजवानों के पास भीख माँगने, पॉलिश करने, साईकल रिक्शा चलाने के अलावाइस सरकारने किसी तरह का कोई विकल्प नहीं रखा। यहां तक कि राज्य व केन्द्र सरकार ने युवाओं को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर ऑटो रिक्शा चलाने तक के योगय नहीं रखा।
इस तरह अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने 22० रूपये भीख मांगकर, 4० रूपये रिक्शा चलाकर और 9० रूपयेबूट पॉलिश करके जमा किये। कुलमिल कर 35० रूपये जमा हुऐ, जिसको अल्पसंख्यक मोर्चा राज्य सरकार के कोष में जमा कराऐगा। इस तरह अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं द्वारा आज इस सरकार के 4 साल पूरे होने को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया।
शफी बख्श 
शहर अध्यक्ष

error: Content is protected !!