फेसबुक, ट्विटर एवं यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा जा सकता है अभियान से

शेयर करके आमजन भी बन सकता है भागीदार

अजमेर, 28 जून। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में चल रहे जागरूकता महा अभियान में अजमेर जिला भी सतर्क है। कोरोना गतिविधियों की जानकारी के लिए अजमेर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और यूट्यूब लिंक से जुडा जा सकता है। इन सभी सोशल मीडिया माध्यमों पर जिले में की जा रही गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।

जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले के फेसबुक पेज को कोविड-19 अजमेर सतर्क है नाम दिया गया है। इस पेज को लाईक कर इससे जुड़ा जा सकता है। इसी तरह ट्विटर हैंडल कोविड19अजमेर को फॉलो कर पेज से जुड़ा जा सकता है। इसी प्रकार यूट्यूब चैनल कोविड19 अजमेर पर वीडियो देखकर उन्हें लाईक एवं शेयर किया जा सकता है।

यह हैं जिला प्रशासन के सोशल मीडिया लिंक

जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है। ट्विटर का लिंक https://twitter.com/covid19ajmer/with_replies है। यूट्यूब चैनल का लिंक https://www.youtube.com/channel/UC1oHeXSdhxrKEJ3IlUA8iiQ/videos है। इसी प्रकार फेसबुक पर कोविड-19 अजमेर सतर्क है पेज बनाया गया है। इस पर भी जिले में आयोजित गतिविधियों की सामग्री उपलब्ध है। इस पेज का लिंक यह है। https://www.facebook.com/pg/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A1-19-%E0%A4%85%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95-%E0%A4%B9%E0%A5%88-102615644839527/posts/?ref=page_internal

error: Content is protected !!