मार्च के रोके गए 50% वेतन भुगतान व ग्रीष्मावकाश में काम के बदले उपार्जित अवकाश देने की मांग

केकड़ी 30 जून। शिक्षक संघ प्रगतिशील प्रदेश पदाधिकारीयो की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में सोसिअल डिस्टेंसके साथ बैठक आयोजितकी गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधन जाट द्वारा की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा मार्च माह में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने से सरकार द्वारा आय कम होने के कारण राजस्थान के सभी शिक्षकों का मार्च माह का 50 प्रतिशत वेतन फ्रिज किया गया था लेकिन अब लॉकडाउन समाप्त हो गया है राजस्थान सरकार द्वारा सारी कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर दी गई है इसलिए कर्मचारियों का फ्रिज किया हुआ वेतन भी वापस दिलवाए। साथ ही ग्रीष्मावकाश में कोरोना ड्यूटी की एवज में किये गए कार्य के बदले में पीएल स्वीकृत करवाएं ग्रीष्मावकाश 17 मई 2020 से 23 जून 2020 तक है ऐसे में जो शिक्षक पहले ही ड्यूटी पर थे वह लोग डाउन लगने के बाद भी लगातार मुख्यालय पर रहे हैं व जिनको 17 मई से 23 जून तक कोरोना ड्यूटी में लगाया गया है ऐसे में सक्षम अधिकारी उपखंड अधिकारी जी के आदेशानुसार नियमानुसार 92 बी के अनुसार पीएल दे होगी अतः सभी शिक्षकों को पी एल स्वीकृत कराने आदेश करवाये। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर उनका भी ध्यान आकर्षित किया गया है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश गौड़ प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत वैष्णव गोपाल वैष्णव रमेश डसानियां रोडू लाल बेरवा गणेश लाल शर्मा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!