नगरा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने किया देषी शराब के ठेके का विरोध

आज दिनांक 30 जून 2020 को प्रातः 11ः00 बजे नसीराबाद रोड़ नगरा, अजमेर पर बालाजी मन्दिर के सामने देषी शराब का ठेका खोला गया जैसे ही क्षेत्रवासियो व जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना मिली वैसे ही क्षेत्रवासियो व महिलाओं का जमावड़ा ठेके के बाहर लग गया। विरोध प्रदषर्न के बाद ठेका मालिक को ठेका बंद करना पड़ा।
यह जानकारी देते हुए युथ कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष ईष्वर राजोरिया ने बताया कि नया वार्ड 43 नगरा, क्षेत्र में नसीराबाद रोड़ नगरा राज्य मार्ग 79 पर बालाजी मन्दिर के सामने देषी शराब का ठेका खोला गया वैसे ही ईष्वर राजोरिया के नेतृत्व में सैकड़ो क्षेत्रवासियो व महिलाओं के साथ शराब के ठेके का विरोध किया गया। लोगो की भीड़ को देखते हुए अलवर गेट थाना को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना सी.आई मौके पर दल-बल के साथ पहंुचे और शराब के ठेकेदार को हिदायत दी और भीड़ को देखते हुए ठेका बंद करा कर नियमों की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। ईष्वर राजोरिया ने जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्धीन उस्मानी जी ज्ञापन देकर उक्त मामले की जानकारी देकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी। सुप्रिम कोर्ट के आदेषानुसार राष्ट्रीय व राज्य मार्गो पर शराब बेचने पर सख्त मनाई है और राज्यमार्ग से 500 मीटर अन्दर उप सड़क पर ही बिक्री की जा सकती है। परन्तु यह ठेका राज्य मार्ग पर ही उपस्थित है जो कि सुप्रिम कोर्ट के आदेषानुसार गलत है। ठेके के सामने ही बालाजी का मन्दिर व वर्षो पुराना भैरू बाबा का मन्दिर है जिसमें लोगो की आस्था जुड़ी है। ठेके से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित है। इस अनुसार ठेके को अन्यन्त्र स्थान पर स्थानान्तिरित किया जाना चाहिये क्योंकि ठेके के सामने ही सब्जी मंडी स्थित है जिसमें महिलाओं का आना जाना लगा रहता है।

(ईष्वर राजोरिया)
उपाध्यक्ष,
युथ कांग्रेस, अजमेर

error: Content is protected !!