मन्दिर परिसर की भूमि पर शराब की दुकान का किया विरोध

अजमेर 02 जुलाई 2020 – अजमेर विकास प्राधाकिरण की योजना एच.बी.यू. मुख्य (राधा विहार) में बाबा रामदेव मन्दिर परिसर की चयनित भूमि पर दिनांक 01.07.2020 को एक शराब की दुकान खोल दी गई जिसका क्षेत्रवासियों ने भारी विरोध किया।
यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस क्रम में प्रातः 8ः00 बजे राधा विहार विकास समिति की साधारण सभा रखी गई जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अवैध रूप से खोली गई शराब की दुकान को हटाने बाबत् कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। साधारण सभा के दौरान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल एवं महेन्द्र जैन मित्तल भी उपस्थित रहे। साधारण सभा के पष्चात् सीधे ही उक्त कथित दुकान के बाहर पहंुचकर लगभग 50 महिलाओं सहित क्षेत्रवासियों द्वारा नारे लगाकर विरोध प्रकट किया गया।
संस्था सचिव अरविन्द गर्ग ने बताया कि उक्त दुकान के पीछे बाबा रामदेव का प्राचीन मन्दिर है। साथ ही पास में ही राजकीय कन्या विद्यालय स्थित है। उक्त दोनो स्थानो से खोली गई दुकान की दूरी नियमानुसार वांछित दूरी से कम है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी प्रदेष सचिव महेन्द्र सिंह रलावता को भी क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त शराब की दुकान को तत्काल हटाने हेतु निवेदन किया गया। इसी क्रम में श्रीमान् जिला कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण आदि को भी आवष्यक कार्यवाही किये जाने हेतु समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया।
विरोध प्रकट करने वालो में एस.पी.मित्तल, उमेष चैरसिया, श्यामलाल साहु, प्रदीप नाहर, नवीन जैन, विकास कोठारी, चेतनदास सहित काफी संख्या में संस्था पदाधिकारी व काॅलोनीवासी उपस्थित रहे।

(अरविन्द गर्ग)
सचिव

error: Content is protected !!