शहर को किया जाये सम्पूर्ण सैनिटाइज़

कोरोना मुक्त क्षेत्रों के पदाधिकारियों को किया जाये सम्मानित
अजमेर दिनांक 04/07/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी युथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम महापौर से जरिये ईमेल भेज कर अजमेर शहर की आवासीय कॉलोनियों व व्यस्ततम बाज़ारों को सैनीटाइज़ कराने की मांग की है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जिस तरीके से शहर के बाज़ारों व आवासीय कॉलोनियों में रोजाना तीव्र गति से कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं जो कि भारी चिंताजनक है, को देखते हुए व्यापक स्तर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सैनीटाइज़ कराने व कोरोना महामारी से बचने के लिए और अधिक जागरूकता अभियान चला कर आम-जन को इसके प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए जागरूक करना चाहिए। दोनों नेताओं ने प्रशासन को सुझाव देते हुए बताया कोरोना के सन्दर्भ में प्रशासन द्वारा जो मीटिंग्स आयोजित की जा रही है उसमे विभिन्न व्यापारिक व सामजिक संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को भी शामिल कर उक्त सभाओं का भागीदार बनाया जाना चाहिए ताकि वे भी अपनी मीटिंगों में प्रशासन की बात रखकर आम-जन से साझा कर उसकी क्रियान्वति की जाये। इसके अलावा गली-मोहल्लों में स्थित राशन, उचित मूल्यों की दुकानों व अपना बाज़ार में मास्क व सैनिटाइज़र सरकारी व न्यूनतम दर से आम-जन को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यह भी मांग की है कि अजमेर शहर के जिस क्षेत्र में पिछले 15 दिवस से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है उस क्षेत्र के पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनमें जोश का संचार कर दूसरे क्षेत्रों के पदाधिकारियों में एक प्रतियोगिता पूर्ण वातावरण आयोजित किया जाना चाहिए जिससे भी कोरोना महामारी के रोकथाम में एक अभूतपूर्व योगदान मिलेगा।
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, हेमंत सिंह खंगारोत, आई टी सेल के अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, विजयश्री, विजय पांड्या, प्रेमसिंह गौड़, मनीष सेन, प्रह्लाद माथुर, माणकचंद गंगवाल, शरद कपूर, मो. जुल्फिकार चिश्ती, सुदेश पाटनी, संयम गंगवाल, मो. हनीफ अंसारी आदि शामिल हैं।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!