भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर किया वृक्षारोपण

आज दिनांक 6 जुलाई 2020 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नही चलेंगेश् का नारा देने वाले, कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर प्रदेश आव्हान पर सभी मंडलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में आर्य मंडल- चंद्रवरदाई स्टेडियम के पास सेटेलाइट हॉस्पिटल के क्षेत्र के आस पास, आदर्श मंडल, झलकारी बाई मण्डल -धोला भाटा ,बजरंग मण्डल-बोर्ड ऑफिस के आगे जयपुर रोड़, दाहरसेन मंडल -कोटड़ा,मदनगंज मंडल – माहेश्वरी भवन एवं डाक बंगला,सुरसुरा मंडल- बुहारू बगीची में,सिलोरा मंडल – बांदरसिंदरी स्कूल,पीएम बरना स्कूल,पीएम सिलोरा स्कूल
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व व बाद भी अखंड भारत के निर्माण की नींव रखी, आज की आधुनिक पीढ़ी के लिए मिसाल बन गए
डॉ हाड़ा ने कहा कि जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है,जो कि पेड़ पौधे हमें उपहार स्वरूप देते है किंतु पिछले कुछ वर्षों से अंधाधुंध पेड़ों की कटान हो रही है जो एक चिंता का विषय है। जिसके प्रति हम सभी को सजग होकर पेड़ पौधों की रक्षा करने के साथ ही वृक्षारोपण करना होगा। तभी पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकती है भाजपा ने आज ना सिर्फ वृक्षारोपण किए बल्कि प्रत्येक वृक्ष की जिम्मेदारी एक भाजपा कार्यकर्ता को भी दी गई जिसकी जिम्मेदारी वृक्ष को नियमित पानी देने की होगी वृक्षारोपण का कार्यक्रम वास्तव में सफल हो सके
आज के कार्यक्रमो मे उपमहापौर संपत सांखला, रमेश सोनी जय किशन पारवानी,सीमा गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, मोहन लालवानी,हेमन्त सांखला,मुकेश खिंची,महेन्द्र जादम,दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाश बंसल ,भवानी सिंह जेदिया मांगीलाल अग्रवाल,सभापति सीतराम साहू,उपसभापति राजकुमार बाहेती, मण्ड़ल अध्यक्ष किशन बंग, महेन्द्र पाटनी शम्भू शर्मा,जगदीश सोनगरा,कैलाश अंकल, पंकज पहाड़िया, डॉ वसीम, पुनीत जैन, जितेन्द्र कोरानी,सन्नी राव, कैलाश राव, अंकुश शर्मा, मनीष टेलर, श्यामसुंदर पायक, सूर्यप्रकाश शर्मा, राजीव शर्मा, नोरात सिसोदिया, राजेश नवहाल, जुगलकिशोर शर्मा,मनीष बंजारा,बनवारी डागा,प्रशांत पहाड़िया,वैभव पारीक, माधोसिंह राजावत,सन्तोष देवी पारीक,रोशन देवी नायक,महावीर पारीक,रिखबचंद रील, बिरदीचंद मालाकार,आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!