बच्चों ने रखा सावन का पहला सोमवार व्रत

आज सावन माह के पहले सोमवार पर मनीष कम्प्यूटर कैसर गंज निवासी गोयल परिवार की छोटी युवतियों ने अपनी ज़िंदगी का सावन माह का पहला सोमवार का व्रत रखा।
बच्चों में भगवान् शिव के इस व्रत को लॉकर काफी उत्साह रहा। प्रातः जल्दी उठकर सभी ने घर पर ही महादेव के लिंग की पूजा आराधना करी। साथ ही महादेव को दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल आदि से स्नान करवाया और उन्हें इलायची, कमलगट्टे, लॉन्ग, नेवैध्य आदि का भोग लगाया एवं बेलपत्र और पुष्प से श्रृंगार किया। इसी प्रकार सांय काल भी बच्चों ने महादेव की आरती कर उन्हें भोग लगाकर व्रत खोला।
13 वर्षीय अदा गोयल (पुत्री मनीष गोयल) का कहना है की उन्हें व्रत रखने की प्रेरणा अपनी दादी और दादा जी से मिली है। अदा गोयल ने कहा की वो इस वर्ष सावन माह के सभी सोमवार के व्रत रखेंगी .
11 वर्षीय एंजेल गोयल (पुत्री जय गोयल) ने कहा की पापा की भगवान् शिव में भक्ति देख उन्हें भी लगा की हमें भी भगवान् की सेवा एवं सोमवार का व्रत करना चाहिए।
इसी प्रकार 07 वर्षीया आर्ची गोयल (पुत्री राहुल गोयल) ने अपनी दोनों बड़ी बहनो के साथ आज महादेव के व्रत को पूरा किया और उन्होंने कहा की हम सबने मिलकर भगवान् से प्रार्थना की है की कोरोना महामारी को जल्द से जल्द ख़त्म कर दें।

error: Content is protected !!