सेनेटायजर स्टेंड मय सेनेटायजर सावित्री कॉलेज को भेंट किये

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती अजमेर केंद्र ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावित्री कन्या महाविद्यालय अजमेर मे दो सेनेटायजर स्टेंड मय सेनेटायजर के महाविद्यालय प्राचार्य श्री चेतन प्रकाश को भेंट किये ।
अजयमेरू निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि अभी महावीर इंटरनेशनल का स्थापना पखवाड़ा चल रहा है । सेनेटायजर स्टेंड व सेनेटायजर के साथ ही साथ दो सो मास्क भी भेंट किये गये । सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया गया । जागरूकता पोस्टर में कोरोना संबंधित लक्षण व इन लक्षणों पर क्या बचाव करना चाहिए दर्शाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया ।
अजयमेरु के अध्यक्ष कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र अध्यक्षा संतोष पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न समाजोपयगी सेवा कार्यो का आयोजन करते हैं । अभी स्थापना पखवाड़ा के अंतर्गत पौधरोपण किया गया, कोतवाली गेट पर जरूरतमंदो को मास्क का वितरण किया गया औऱ अब आने वाले दिनो मे वैशालीनगर सेक्टर 3 मे पौधरोपण किया जायेगा ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, राजेश गदिया, विजय जैन पांड्या, राजकुमार गर्ग, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर व डॉ. मीनाक्षी जैन, डॉ. शमा खान, डॉ. सुमन गोयल, डॉ. अनीता लुभाना, डॉ. कल्पना वर्मा डॉ. अंजू मैडम डॉ. तारा मैडम सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।
अध्यक्ष
कमल गंगवाल
9829007484 मो.

error: Content is protected !!