झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई से अलग अलग मन्दिरों में

अजमेर 11 जुलाई- सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर,चांद बावडी के सहयोग से 19वें झूलेलाल चालीहो उत्सव का पूजन कर 16 जुलाई से प्रारम्भ किया जायेगा जो अलग अलग मन्दिरों में आयोजन होगा। समिति सदस्यों की ओर से पारिवारिक आयोजन के लिये सम्पर्क किया जा रहा है जिसका समापन 25 अगस्त को किया जायेगा। अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक में चर्चा की गई।
पं. रमेश शर्मा ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास जी, जतोई दरबार के भाई फतनदास सहित संतों के आर्शीवाद से ईष्टदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, प्रार्थना अपने अपने घरों पर रहकर परिवार सहित किया जायेगा। देश दुनिया में कोरानावायरस से हो रहे बीमारी को समाप्त करने की प्रार्थना करते हुये सभी के स्वस्थ रहने की कामना की जायेगी।
सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत ने बताया कि परिवारों मे युवा वर्ग को चालीहो में प्रार्थना व पंझडा गीत स्मरण कराने के लिये कलाकारों द्वारा आॅनलाइन प्रस्तुतियां दी जायेगी जिसका व्हाटसअप पर भिजवाया जायेगा जिसमें कलाकार धर्मदास भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, ढोलण शर्मा, पूनम लालवाणी, दीपक तेजावत द्वारा तैयारी की जा रही है।
बैठक में मन्दिर सेवाधारी गोविन्दराम, ईश्वर पारवाणी,घनश्याम चंदनाणी,राम बलवाणी,एडवोकेट अशोक तेजवाणी, बलराम, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, पारस लौंगाणी, सेवक पंजवाणी, गोपाल माखीजाणी ने भी विचार प्रकट किये।

(जयकिशन लख्याणी)
अध्यक्ष,
मो.9829079429

error: Content is protected !!