मनोनीत पार्षदों का अभिनंदन : 10 हजार छायादार व फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य

अजमेर! पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से अजमेर जिले में दस हजार छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा।
पूर्वांचल जन चेतना समिति की आज आयोजित औपचारिक बैठक में उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी अजमेर को हरा भरा बनाने एवं अजमेर जिले में दस हजार छायादार व फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा तथा आम जनता को पौधे एवं टी गार्ड वितरित किए जाएंगे।
समिति की बैठक का आयोजन पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसमें नगर निगम अजमेर में नव मनोनीत पार्षद श्री विपिन बैसिल शैलेंद्र अग्रवाल सब्बा खान नगर नगर पालिका पुष्कर में नवमनोनीत पार्षद तारा चंद गहलोत शरद वैष्णव गोपाल तिलोनिया संगीता नागोरा का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ नव मनोनीत पार्षदों को राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर में बैठे निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाने की सीख दी।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल प्रताप सिंह यादव शिव कुमार बंसल दिनेश शर्मा गजेंद्र बोहरा सौरभ यादव नितिन जैन अजय बंसल नरेंद्र तुनवाल राव तुषार सिंह यादव अरविंद धौलखडिया सुनील धानका चंद्रेश सुनिया अभिलाषा विश्नोई अरुणा कच्छावा रजनी कहार विनोद नकवाल सूरज हरियाला राजीव सिंह कच्छावा आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन दिनेश के शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!