भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा तुलसी पौधों का वितरण

अजमेर 13 जुलाई
भारत विकास परिषद के स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के तहत भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा ने आज चौथे दिन तुलसी पौधों का वितरण किया गया।
प्रकल्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के आज चौथे दिन तुलसी पौधों का वितरण किया गया ।
अजयमेरू शाखा अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने बताया की तुलसी पौधे मे शारीरीक क्षमता बढाने के गुण होते है रोजाना तुलसी पत्ते का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है । लोगो से इसे अपनी दैनिक दिनचर्या मे काम लेने एंव कोरोना से बचाव हेतु नियमों के पालन का आग्रह किया गया ।
अजयमेरू शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया की सेवा सप्ताह के पाचवें दिन मंगलवार को शाखा द्वारा पंचशील नगर स्थित कांजी हाऊस मे गायो को चारा दिया जायेगा ।
अजयमेरू शाखा सचिव हनुमान गर्ग ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम मे सतीश बंसल, हरीश पालीवाल,राजेंद्र प्रसाद मंगल, अनुपम गोयल, सुशील कुमार गोयल, अशोक कुमार बंसल, तरूण जांगिड़, अशोक कुमार गर्ग, आदि सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ ।
अनुपम गोयल
स्थापना सप्ताह प्रकल्प प्रभारी
9214429399

error: Content is protected !!