मरीज व उनके परिजन को भोजन के पैकेट्स का वितरण लगातार

दूर दराज के गाँव से आये रोगियों व उनकी देखभाल कर रहे व्यक्तियों को प्रत्तिदिन फ़ूड पैकेट्स का जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के सौजन्य से ताजा शुद्ध एवम सात्विक भोजन के पैकेट्स का नियमित नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संस्थापक मुकेश कर्णावट के संयोजन में
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु
रोगियों को व उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने से परिजनों को भोजन की तलाश में इधर उधर संक्रमित होने से बचाया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाहर से आए हमारे इन मेहमानों में से कोई भूखा न रह जाये। इन व्यक्तियों को अक्षय कलेवा प्रोग्राम के द्वारा निशुल्क भोजन पैकेट्स उपलब्ध करवा कर संतोष का अनुभव किया जा रहा है।
इस सेवा में सीमा पार के व्यक्ति भी अपना सहयोग कर रहे है इसी कड़ी में अमेरिका निवासी दीप्ति जसनानी धर्मपत्नी श्रीमान योगेश जसनानी द्वारा लगातार निःशुल्क भोजन व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है व निशुल्क भोजन वितरण सेवा में सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर दी जा रही है।
मुकेश कर्णावट
संयोजक

error: Content is protected !!