मित्तल हाॅस्पिटल में स़्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ मैन्सी जैन की नियमित सेवाएं प्रारंभ

अजमेर, 17 जुलाई( )। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ मैन्सी जैन ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हाॅस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डाॅ मैन्सी जैन का स्वागत किया एवं हाॅस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हाॅस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने डाॅ मैन्सी जैन का हाॅस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डाॅ मैन्सी ने दिल्ली स्थित इन्द्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पिटल से डीएनबी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने रजिस्ट्रार के रूप में एचबीटी हाॅस्पिटल और डाॅ. आर. एन कोपर मेडिकल काॅलेज, मुम्बई में भी सेवाएं प्रदान की हैं। डाॅ मैन्सी सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज, जयपुर की सीनियर रेजीडेंट रही हैं। श्री अरविंदो इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस इंदौर से वर्ष 2010 में उन्होंने एमबीबीएस की थी।
डाॅ मैन्सी जैन प्रसव पूर्व व प्रसव से संबंधित सभी तरह के परामर्श एवं उपचार में विशेष दक्षता रखती हैं।
हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डाॅ मैन्सी जैन को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर हैड हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डाॅ विद्या दायमा सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ मैन्सी जैन को बुके भेंट कर मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में स्वागत करते निदेशक सुनील मित्तल

error: Content is protected !!