व्यक्तित्व उन्नयन एवं सम्प्रेषण कौशल शिविरों का आयोजन

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शरदकालीन अवकाश के दौरान सैकण्डरी परीक्षा-2012 में जिलेवार प्रथम बीस स्थान और प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वागींण विकास की दृष्टि से संभाग स्तर पर छः दिवसीय व्यक्तित्व उन्नयन एवं सम्प्रेषण कौशल शिविरों का आयोजन कर रहा है। इन शिविरों में राज्य के 33 जिले के 990 विद्यार्थी भाग ले रहे है। ये शिविर 26 दिसम्बर बुधवार से प्रारम्भ होगे और इनका समापन 31 दिसम्बर को होगा।
बोर्ड के सचिव एम.आर. शर्मा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड प्रतिवर्ष माध्यमिक परीक्षा में श्रेष्ठ विद्यार्थियों की वरीयता सूची जारी करता है। इस सूची में चयनित विद्यार्थी अकादमिक रूप से श्रेष्ठ होते है, परन्तु व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास के संदर्भ में उनमें कतिपय न्यूनताऐं होना स्वाभाविक है। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की इन कमियों को दूर करते हुए उन्हें सामाजिक रूप से अधिक स्वस्थ्य, सक्षम बनाने तथा उनमें सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल, अन्वेषण प्रवृति आदि गुण विकसित करने के लिए इस प्रकार के शिविर की आवश्यकता अनुभव की गई। इन शिविरों के माध्यम से ये सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थी एक साथ रहते हुए आपसी अन्तःक्रिया से सीखेंगे साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन प्रातः छः से रात्रि 9ः45 तक पॉच सत्र होगें। प्रथम सत्र में स्वास्थ्य एवं आध्यमिक सत्र होगा, इसमें प्रार्थना, ध्यान, योग, चिंतन और जीवन विज्ञान संबंधी गतिविधियां होगी। द्वितीय सत्र में सृजन एवं अभिव्यक्ति सत्र होगा, इसमें समूह चर्चा, हिन्दी व अंग्रेजी मे सम्प्रेषण, ब्रेन स्टोर्मिग, सृजनात्मक गतिविधियों से संबंधित खेल एवं क्रियायें, स्वप्रेरित अधिगम और व्यवहार परिमार्जन अभ्यास होगा। तृतीय सत्र अन्वेषण एवं सौन्दर्य सत्र होगा, इसमें विशिष्ठ व्यक्तियों से अन्तःक्रिया, कलात्मक क्रियायें, इन्टरनेट से सूचना प्राप्ति और विशिष्ट संस्थाओं के अवलोकन को शामिल किया गया है। चतुर्थ सत्र प्रतिपुष्टि एवं नियोजन सत्र होगा। पांचवा सत्र समय एवं संसाधन प्रबंधन कौशल के परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि 26 से 31 दिसम्बर तक अजमेर संभाग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये दयानन्द बाल निकेतन (हिन्दी माध्यम) उ.मा.विद्यालय, ब्यावर रोड़ अजमेर, कोटा संभाग के लिये सर्वोदय उ.मा.विद्यालय, जगपुरा रीको रोड़, कोटा, जयपुर संभाग के लिये श्री ओसवाल जैन उ.मा.विद्यालय, अलवर, उदयपुर संभाग के लिये महावीर एकेडमी विद्यालय, गारियावास, उदयपुर, चूरू संभाग के लिये डी.ए.वी. भोपालवाला आर्य उ.मा.विद्यालय, श्रीगंगानगर, जोधपुर संभाग के लिये वन्देमातरम् शिक्षण संस्थान उ.मा.विद्यालय, पाली, भरतपुर संभाग के लिये बी.एस.पब्लिक उ.मा.विद्यालय, सेवर, भरतपुर में शिविर आयोजित किये जा रहे है।

-राजेन्द्र गुप्ता
सहायक निदेशक
जनसम्पर्क

error: Content is protected !!