जिलाध्यक्ष मीना त्यागी द्वारा पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया गया कि ऐसे ही जब आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा पेट्रोल व् डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में जब कार्यकर्त्ता केंद्र व् राज्य सरकारों का पुतला जलाने व् विरोध प्रदर्शन हेतु इकठ्ठा हुए थे तो धारा 144 व् कोविड नियमों का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका गया था|
जिला कप्तान ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ी कार्यवाही से इंकार किया – उन का कहना था कि कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन की अनुमति ली थी और नियमानुसार कोविड नियम तोड़ने पर जैसे हर नागरिक पर जुर्माना किया जाता है वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी कर दिया जायेगा |
आम आदमी पार्टी के अब अजमेर प्रशासन से दो प्रश्न है –
1. क्या कोविड महामारी में अनुमति ले कर नियम तोड़ने पर संक्रमण का खतरा ख़त्म हो जाता है ?
2. क्या अजमेर प्रशासन अब से पचास से ज़्यादा लोगों को विवाह , समारोह आदि में भाग लेने की अनुमति देने हेतु तैयार है ?
3. क्या कलेक्टरेट के आस पास से धारा 144 हटा ली गयी है ?
आज ज्ञापन देने वालों में अजमेर जिला सचिव चन्दर बालानी , महिला शक्ति जिला अध्यक्ष पारुल भार्गव , जिला यूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह , शहर उपाध्यक्ष आफाक अली सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |
मीना त्यागी
जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी