दिनांक 28 जुलाई 2020 (अजमेर) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, (चाचियावास) अजमेर द्वारा दिव्यांगजन अधिकार एवं समावेषी षिक्षा पर प्रकाषित फ्लिप बुक का अनावरण जिला कलेक्टर श्री प्रकाष राजपुरोहित द्वारा किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने बताया कि फ्लिप बुक नये दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुसार 21 विकलांगताओं को चित्रों के माध्यम से और विस्तारपूर्वक बताया गया है साथ ही इस फ्लिप बुक समावेषी षिक्षा क्या है, इसके क्या लाभ हैं, दिव्यांगजनों के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।
निदेषक, राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि फिल्ड स्तर पर कार्य करने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यकर्ताओं को इन विशयों की पूर्ण जानकारी ना होने के कारण दिव्यांगजन अनेको लाभों और सुविधाओं से वंचित हो जाते है इस फ्लिप बुक का फिल्ड कार्यकर्ताओं एवं अभिभावकों को निःषुल्क वितरण किया जायेगा साथ ही संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा परामर्ष भी दिया जायेगा ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सके।
राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
मो0 नं. 9829140992