31 जुलाई को लगेगा ‘ऑनलाईन अजमेर पुस्तक मेला‘

प्रेमचंद जयंती पर नाट्यवृंद का अनूठा आयोजन
अजमेर के साहित्यकारों की कृतियां होंगी प्रदर्शित

कला-साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर अजमेर के साहित्यकारों की नयी प्रकाशित कृतियों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से आज 31 जुलाई को ‘ऑनलाइन अजमेर पुस्तक मेला‘ का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इसके देश में पहली बार हो रहे अनूठे ऑनलाईन पुस्तक मेले के अन्तर्गत अजमेर के लगभग 25 साहित्यकारों की विविध विधा की नयी प्रकाशित कृतियों का परिचय नाट्यवृंद के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रातः 8 बजे से दिनभर समयान्तराल में विविध पुस्तकों की जानकारी पोस्ट की जाएगी, देशभर के पाठक इन पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ लेखक से बात भी कर सकेंगे। मेले के व्हाट्सएप समूह में कृतियों पर चर्चा भी होगी।
मेले में डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली, डॉ नवलकिशोर भाभड़ा, गोपाल माथुर, विनोद सोमानी हंस, राम जैसवाल, डॉ कमला गोकलानी, बख्शीश सिंह, रासबिहारी गौड़, डॉ अनन्त भटनागर, डॉ रमेश अग्रवाल, उमेश कुमार चौरसिया, डॉ शमा खान, डॉ बृजंेश माथुर, गोपाल गर्ग, गोविन्द भारद्वाज, प्रदीप गुप्ता, डॉ विमलेश शर्मा, सुमन शर्मा, श्याम माथुर, डॉ पूनम पाण्डे, डॉ विनिता अशित जैन, डॉ चेतना उपाध्याय, डॉ निलिमा तिग्गा व विपिन जैन इत्यादि की पुस्तकें प्रदर्शित होंगी।

-उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!