पर्यावरण से ही हमारा जीवन है- देवनानी

अजमेर उत्तर के विधायक माननीय वासुदेव जी देवनानी ने लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर नगर निगम के सबसे बड़े वार्ड ‘एक’ में स्थापित कोटड़ा क्षेत्र में नीलकंठ नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कल्पवृक्ष के दो पौधे नर-नारी को रोपने की क्रिया मंत्रोच्चार करके व विधि विधान के साथ करते हुए एक सौ एक पोधे रोपने की नींव रखी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण ही हमारा जीवन है। हरे भरे पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने बताया कि आज के दिन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रांत के दो सौ से अधिक क्लब एक साथ अपने अपने क्षेत्र में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सुरक्षित स्थानों पर पोधे रोप रहे है। क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि क्लब सदस्यों व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा निर्धारित दूरी रखते हुए 6 फिट गड्ढे खोदकर उन्हें पानी से भरा गया तत्पश्चात उनमें उपजाऊ मिट्टी डाल कर नीम,पीपल,केरी, आम,अमरूद,जामुन, केरुन्दा, रुद्राक्ष, गुलमोहर व अन्य छायादार वृक्ष के पोधे रोपे गए।
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा श्रवण व आने वाले भाद्रपद माह में अनेक सुरक्षित स्थानों पर पोधे रोपे जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व विधायक वासुदेव जी देवनानी,विशिष्ट अतिथि व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,वन अधिकारी गंगासिंह जी, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता महेश जी ओझा,क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, सचिव लायन रूपेश राठी,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,,प्रांतीय कोर कमेटी जी एम टी के सभापति लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल,लायन प्रियंका गोयल,लायंस क्लब नारीशक्ति की अध्यक्ष लायन मंजुला जैन,कोषाध्यक्ष लायन मधु सोनी आदि ने वृक्ष रोपे।‌
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!