जवाबदेही ठहराने और हाथी भाटा ऑफिस परिसर सील करने की मांग

आज दिनांक 30-7-20 को आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक व् जिलाध्यक्ष मीणा त्यागी की अगुवाई में अजमेर डिस्कॉम के एमडी श्री वी एस भाटी से मुलाक़ात कर उन को एक ज्ञापन सौंपा | गत दिनों डिस्कॉम के हाथी भाटा परिसर में कार्यरत दो कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उक्त विभाग के एक लिमिटेड एरिया को सिर्फ सैनिटाइज़ व् सील कर डिस्कॉम द्वारा कर्तव्य की इतिश्री कर दी गयी | वहां के कार्मिकों का कोई कोरोना टेस्ट नहीं करवाया गया और न ही उन को क्वारेनटाइन किया गया | आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज सम्पूर्ण परिसर को सील कर वहां कार्यरत अफसरों व् कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश की मांग की गयी | इस पर एम डी भाटी जी ने शाम को जा कर जायज़ा लेने की बात की व् सम्पूर्ण परिसर को सील कर कर्मचारियों का टेस्ट करवाने का आश्वासन दिया |
भूडोल पावर हाउस में अनियमितताओं की चर्चा पर उन का एक घिसा पिटा सा जवाब था कि समिति बना दी गयी है और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी |
आम आदमी पार्टी का ये स्पष्ट कहना है कि ठेकेदार पर नज़र न रख कर जनता के टैक्स के पैसे की हानि करने वाले अफसर की जवाबदेही ठहरा कर उन पर कार्यवाही की जाए और उस पैसे को उसी दोषी अधिकारी से वसूला जाए |
ऐसा न होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की अपनी मांग ले कर आंदोलन करेगी |
आज ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव चन्दर बालानी , जिला यूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह , जिला उपाध्यक्ष आफाक अली , जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुलजीत सिंह छाबड़ा सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे |

मीना त्यागी
जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर , राजस्थान

error: Content is protected !!