विप्र समाज के सहायतार्थ विप्र केयर योजना का आगाज

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। विप्र फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 के आपातकाल के समय में समाज जनों के सहायतार्थ विप्र केयर योजना का शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं कठावला धूनी के मठाधीश श्री घनश्याम जी बावजी महाराज द्वारा किया गया इस अवसर पर एक पैपलेट का का विमोचन भी किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिला मीडिया प्रभारी लोकेश मेनारिया एवं युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश चौबीसा ने बताया कि योजना की शुभारंभ के अवसर पर योजना के सदस्य श्री घनश्याम बावजी द्वारा 5100 रुपए की आर्थिक सहायता कर योजना का शुभारंभ किया गया। विप्र फाउंडेशन जॉन 1ए के प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि उक्त विप्र केयर योजना की कार्य अवधि 29 जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक है। उक्त योजना निम्नांकित कार्य समाज जन हेतु किए जाएंगे। प्रत्येक जोन में 10 कन्या विवाह 50 चिकित्सा सहायता 100 शिक्षा सहयोग एवं 500 राशन किट रूपी सहयोग प्रदान करवाने का लक्ष्य है। उक्त योजना में स्वीकृत आवेदनों की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा होगी जिसका नियमित ब्यौरा विप्र फाउंडेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा महामंत्री लक्ष्मीकांत जोशी कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल उपाध्यक्ष भूपेश चौबीसा शहर जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा महासचिव गोविंद पालीवाल मुकेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!