सीएम गहलोत द्वारा श्रमिक हित में किये गये ऐतिहासिक फैसले का स्वागत:- शर्मा

कामगारों के लिए विशेष बोर्ड बनाने का निर्णय से श्रमिको में खुशी की लहर
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। देश में कोरोना महामारी के चलते सबसे अधिक दयनीय और खराब स्थिति श्रमिकों की हुई हैै। राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए विशेष बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में लाखों असंगठित क्षेत्र के कामगारों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। सरकार के विभिन्न योजनाओं के हित लाभ है उनका फायदा मिलेगा। ‘‘स्टेट सोशल सिक्यूरिटी बोर्ड’’ और ‘‘अन्आर्गेनाईजेड वर्कस’’ का गठन शीघ्र करने के निर्देश दिये है व सभी सम्बन्धित अधिकारियों व जिलाधीशों को इस सन्दर्भ में तुरन्त कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये। यह बोर्ड इन श्रमिकों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा योजनाओं की रूपरेखा तैयार करेगा। जिससे निश्चित रूप से युवाओं को रोजगार के सुअवसर सुलभ हो पायेगें। देश में कोविड महामारी के दौर में रोजगार का सबसे बडा संकट उत्पन्न हुआ है, ऐसे में उन प्रभावित श्रमिकों को भी रोजगार से जोडने के लिए उनका कौशल, विकास किया जाना अनिवार्य है। यह आपका सराहनीय कदम देश में राजस्थान प्रथम प्रदेश बना है जिसमें श्रमिकों के रोजगार सन्दर्भ में इस प्रकार का ऐतिहासिक व अविस्मरणीय फैसला लेकर श्रमिकों को राहत प्रदान करने की कार्यवाही की है। प्रमुख श्रमिक नेता दिनेश शर्मा, पुखराज सांखला, हनुमान जांगिड, हुसैन काठात, सलीम काठात, जब्बार काठात, गोविन्द मेघवंशी, सुलेमान काठात, रज्जाक काठात, पृथ्वीराज गहलोत, कन्हैया पंवार, देवकरण शर्मा, अशरफ काठात, भुवनेश शर्मा, रेहमान काठात, जसवन्त चैहान आदि ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब का श्रमिको के प्रति संवेदनशील, दुरगामी इस निर्णय पर शत् शत् नमन, कोटि कोटि वन्दन, आभार, धन्यवाद, शुक्रिया अदा किया है।

error: Content is protected !!