सिन्धु सभा 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस के करेगा आयोजन

8 अगस्त -भारतीय सिन्धू सभा की कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक में आगामी 14 अगस्त को अखण्ड भारत से सिन्ध के अलग होने पर सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की युवा पीढी को जानकारी के लिये देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उक्त वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लधाराम नागवाणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।     राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनाणी ने कहा कि सभा की ओर से 14 अगस्त अखण्ड भारत से सिन्ध के अलग होने के कारण 1979 से ही सिन्ध केे गौरवमयी इतिहास की युवा व मातृशक्ति को जोडकर सिन्ध स्मृति दिवस पर देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रमों में संघ के अधिकारी, पूज्य सिन्धी पंचायत के मुखी, धार्मिक ऐं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मार्गदर्शन देगें। सिन्ध से आए बुजुर्ग जिन्होनें विभाजन का दर्द सहा और देखा परन्तु मन में प्रसन्नता थी कि भारत माता आजाद हो रही है, का सम्मान किया जायेगा। 
   राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि इस वर्ष कोरानावायरस के कारण लाॅकाडाउन में कार्यक्रम गाइडलाइन की मर्यादा से किये जायेगें जिसमें भारत माता पूजन, बुजुर्गों व कोरानावारियर्स का सम्मान, बाल संस्कार शिविर में तैयार विद्यार्थियों का देशभक्ति व संगठन गीत आधारित कार्यक्रम, आॅनलाइन सेमीनार के साथ वक्ताओं की ओर से मार्गदर्शन होगें।      वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगतराम छाबडा कार्यालय मंत्री रेवाचंद नारवाणी, श्री ओम जेसवाणी, अध्यक्ष महिला विभाग डाॅ.मायाबेन कोडनाणी, कोषाध्यक्ष तुलसी टेकवाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

error: Content is protected !!