कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता में मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने। अजमेर जिलाधीश से अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल। पुष्कर राज में जाने वाले सभी फीडरों की सफाई की जांच कराने की मांग की है। साथ ही शैलेश गुप्ता ने तीन सदस्यीय एक कमेटी गठित करने की मांग करते हुए कहा कि फीडर सफाई में 45 लाख रुपए का टेंडर हुआ था जैसा समाचार पत्रों में आया है जबकि। फीडर आज भी कई जगह गंदगी से भरे पड़े हैं, साफ नहीं हुए हैं साथ ही। पुष्कर सरोवर के जितने भी घाट हैं उन पर गंदगी का आलम बना हुआ है। जगह-जगह गाय के गोबर पड़े हैं। बरसात से वह गंदगी सब सरोवर में जाती है हमारी भावनाओं को ठेस। पहुंचती है। संबंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते। संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत कर दी। ऐसे में माननीय जिलाधीश महोदय से निवेदन है। कृपा करके। पुष्कर सरोवर में जो बरसात के अंदर फीडरों से पानी आता है उन सभी फीडर की। अच्छे से सफाई कराई जाए। वह समय-समय पर उसकी निगरानी कराई जाए जिससे दूषित पानी। तीर्थराज पुष्कर सरोवर में ना आए।