भाजपा की बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई

अजमेर 18 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा के नेतृत्व में किया गया जहां बैठक में सांसद ,विधायक , जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष , मंडल महामंत्री, मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर हाड़ा ने प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए हाड़ा ने बताया कि मंडल, शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर पर प्रभारियों की रचना की जाएगी तथा आगामी दिनों में मंडल स्तर पर भी बैठकों का आयोजन इसी प्रकार किया जाना है बैठक को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सेवा के कार्य किए गए हैं उन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक संगठन नहीं है कोरोना के कारण आमजन को सहयोग करने तथा सुविधा पहुंचाने में क्षेत्र के विधायक तथा कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर प्रयास किया और लाभ पहुंचाया है।
पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हाल ही में विधानसभा की ई बुक का विमोचन भी किया गया है जो कार्यकर्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी । नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमें सन गोष्ठियों का आयोजन कर प्रवक्ताओं के माध्यम से इस शिक्षा नीति को जन-जन तक पहुंचा कर उन्हें समझाने का कार्य करना होगा यह निति आगामी पीढी के लिये लाभकारी सिद्ध होगी। पूर्व मन्त्री और दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि इन्कम टैक्स में भी सरकार ने अमूल चूल परिवर्तन किया है जो व्यापारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग सहीत सभी लिए लाभकारी हैं हमें इन टैक्स परिवतनों को भी मंडल स्तर और बूथ स्तर पर बैठकों के माध्यम से पहुंचाना चाहिए ।
बैठक का संचालन महामंत्री रमेश सोनी ने किया तथा धन्यवाद महामंत्री संपत सांखला ने व्यक्त किया आज की बैठक में विकास चौधरी,महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, उपाध्यक्ष जय किशन पारवानी ,किशन गोपाल दरगढ़ , आनंद सिंह राजावत, सीमा आखावत,श्याम वैष्णव,प्रभा शर्मा, सीमा गोस्वामी, सन्दीप गोयल , शफीक खान , मनीष मारोठीया, प्रकाश बंसल, हेमन्त सांखला, मोहन लालवानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!