25 अगस्त को समापन पर होगा सादगीपूर्ण धार्मिक आयोजन
अजमेर 20 अगस्त- सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर,चांद बावडी के सहयोग से 19वें झूलेलाल चालीहो उत्सव में आज चन्द्र दर्शन का नियमित पूजन व आरती का आयोजन घरों पर ही किया गया जिसका 25 अगस्त को समापन के अवसर पर सादगीपूर्ण धार्मिक आयोजन किया जायेगा। अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी व राम बलवाणी कहा कि महामारी कोरानावायरस के कारण हम अपनी मर्यादाओं का पालन करते हुये बडा कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं।
पं. रमेश शर्मा ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, श्री झूलेलाल मन्दिर चैरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 सहित अलग अलग मन्दिरों में पूजा अर्चना की गई।
‘असांजा कार्ज करण झूलेलाल पाण आहियो आहे…… रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो……. ऐसे भजनों पर .सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत ने परिवारों मे युवा वर्ग को चालीहो के चन्द्र दर्शन में प्रार्थना व पंझडा गीत स्मरण कराने के लिये आॅनलाइन प्रस्तुतियां करवाई जिसको व्हाटसअप पर भिजवाया गया। कलाकार धर्मदास भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, ढोलण शर्मा, पूनम लालवाणी, दीपक तेजावत द्वारा भी तैयार किये गये है।
घरों पर पूजन में मन्दिर सेवाधारी गोविन्दराम, ईश्वर पारवाणी, बाली भेरवाणी, घनश्याम चंदनाणी, एडवोकेट अशोक तेजवाणी,नरेन्द बसराणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचंदाणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, पारस लौंगाणी, सेवक पंजवाणी, किशन केवलाणी, अजीत पमनाणी, मनोज मेंघाणी, पुष्पा साधवाणी सहित सेवाधारी सम्मिलित हुये।