प्रभा ठाकुर ने लिया मुफ्त दवा योजना का जायजा

अजमेर। राज्य सभा सांसद प्रभा ठाकुर समारोह में भाग लेने के बाद जेएलएन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की क्रियान्विति की जानकारी ली। जेएलएन अस्पताल में राज्य कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे आधार कार्ड में ठाकुर खुद अपना कार्ड बनवाने पहुंची तो उन्हें निराशा हाथ लगी। दरअसल जिस फिंगर प्रिंट लेने वाली मशीन पर ठाकुर ने अपने फिंगर रखे, उसमें तकनीकी खामी होने के कारण उनका फिंगर प्रिंट नहीं उठ पाया और ठाकुर तकनीकी कर्मचारियों को कोसते हुए नये बने ट्रोमा वार्ड में जा घुसीं। इस आपाधापी में सांसद ठाकुर और उनके साथ चल रहे नेताओं ने जूते चप्पल नहीं उतारे।
error: Content is protected !!