शिविर का जायज़ा लेने ब्यावर पहुंचें स्वायत शासन सचिव

ब्यावर। स्वायत शासन सचिव जी0एस0संधू गुरूवार को ब्यावर आकर यहां प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरआयों संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं तथा अभियान दौरान हो रही प्रगति का सम्पूर्ण जायज़ा लिया । नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य, विभाग के उपनिदेशक एल0एन0मीणा व श्री कर्पूर, उपनिदेशक अजमेर श्रीमती सीमा शर्मा, जिलानगर नियोजक श्री चितौड़ा, ब्यावर नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण, सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। किइसमौके पर सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य तथा परिषद आयुक्त ने पृथक से भी परिषद के हितार्थ विभिन्न बिन्दुओं से चर्चा की। स्वायत शासन सचिव श्री जीएस सांधू के ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में आने पर उपस्थित नागरिकों व शिविरार्थियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शिविर स्थल पहुंचकर उन्होंने परिषद अधिकारियों से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज की प्रगति का जायज़ा लिया। उन्होंने स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत गोविन्द प्रसाद, कन्हैयालाल, चेतन, श्रीमती कमला, बाबूसिंह व सूरजसिंह, अशोक कुमार गहलोत, रूक्मणी देवी, पार्वती देवी, छोटूलाल व श्रीमती सोनी सहित कुल 11 लोगों को, कच्ची बस्ती आवंटन के तहत सर्वश्री शंकरलाल, रूकमणी, नेहसिंह, प्रभूराम, रवीन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, रमेश, विजय, प्रकाश, दिनेश/जयन्तीलाल, श्रीमती पूनी एवं आनन्द सहित कुल 13 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किया । साथही 1999 से पूर्व बसी आवासीय योजनाओं संबंधी तैयार किये गए 40 पट्टों का वितरण कराकर जरूरतमंदों को राहत प्रदान की।
स्वायत शासन सचिव को आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण तथा सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल एवं डेडिकेटेड कन्सलटेन्ट कम्पनी के पदाधिकारी द्वारा ब्यावर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अबतक हुई प्रगति तथा इसमें आ रही प्रमुख अड़चनों के बारे में अवगत कराया। नागरिकों की ओर से ब्यावर को जिला बनवाने, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वृद्धावन कॉलोनी व भार्गव कॉलोनी के पट्टा वितरण में होरही अनियमिता को रूकवाने, विवादित गौशाला प्रकरण, कच्ची बस्ती संबंधी समस्या सहित अन्य कई समस्याओं से निज़ात दिलाने एवं अग्निश्मन कार्मिकों द्वारा वेतन-विसंगित निवारण कराने बाबत् उनका ध्यानाकर्ष्।ण कराया। श्री सांधू ने गंभीरता से लोगों के अभाव-अभियोग सुनें तथा तत्संबंधित वांछित दिशा-निर्देश परिषद अधिकारियों को दिए।
स्वायतशासन सचिव ने इसमौके कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राज्यसरकार की मंशा अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निवारण कर उन्हें राहत पहुंचाना है। अतः आमलोगों को चाहिए िकवे अभियान के तहत उन्हें सरकार की ओर से दी जारही विभिन्न छूटों एवं िरयायतों का पूरा लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक पट्टे प्राप्त कर अभियान की महत्ता बढ़ाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया िकवे अनाधिकृत कॉलोनियों, न्यायालय में लम्बितप्रकरणों, नदी/नालों आदि के मामलों में पट्टे जारी नहीं करेंगे।उन्होने बताया कि अभियान के दौरान शिविरों में बैंक का काउन्टर लगवाया जाएगा, ताकि जिन लोगों को पट्टे लेने में आर्थिक परेशानी आरही हों उन्हें बैंकों से ऋण मिलसकें। उन्होंने कहा कि पट्टे लेने हेतु संबंधित ज़रूरतमंद वांछित एवं सही दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रशासन को सहयोग दें। पट्टे हेतु जरूरतमंद व्यक्ति 3-4 किश्तों में राशि की अदायगी 15मार्च तक करसकते हैं। उनके द्वारा परिषद अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों के ले-आउट यथा समय पास किये जाएं। इस संबंध में नगरपरिषद अधिकारियों के शंका समाधान भी किये तथा अभियान दौरान अपने दायित्व एवं कार्याें का मुस्तैदी से अंजाम देते हुए जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने की हिदायत दी।
शुक्रवार को वार्ड नं. 38 व 39 हेतु शिविर लगेगा
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्र्रवार को नगरपरिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं. 38 व 39 हेतु शिविर लगाकर ज़रूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

एकेएच में 19 दिसम्बर को विशाल नसबंदी शिविर
ब्यावर। राष्ट्ीय परिवार कल्याण कार्यक्रम क तहत राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में 19 दिसम्बर को विशाल महिला एवं पुरूष नसबन्दी शिविर का आयोजन होगा। पीएमओ ने बताया कि शिविर दौरान एनएसवी तथा नसबंदी ऑपरेशन कराने वाले पुरूषों एवं महिलाओं के हितार्थ अस्पताल प्रशासन की ओर से शल्य चिकित्सादल के गठन सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाआंे के समुचित प्रबन्ध रहेंगंे ।

11 निर्माण श्रमिकों को किया गया साईकिलों का वितरण
ब्यावर। राज्यसरकार के चारवर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान स्थानीय श्रमकल्याण अधिकारी कार्यालय परिसर में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में 11 निर्माण श्रमिकों साईकिलों का वितरण किया गया। जब जरूरतमंद इन श्रमिकों को निःशुल्क साईकिलें प्राप्त हुई तो खुशी से उनके चेहरे खिले उठे और उन्होंने साधुवाद दर्शाया।
श्रम कल्याण अधिकारी सुधीर ब्रोका ने जानकारी देतेहुए बताया कि के अनुसार मुख्यालय के निर्देशानुसार राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ निर्माण श्रमिकों के हिताथ्र लागू साईकिल सहायता योजना 2011 के अन्तर्गत ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन हुए एक वर्ष से अधिक का समय होगया है, उन्हें श्रम कल्याण कार्यालय द्वारा निशुल्क साईकिलों का वितरण भवन निर्माण यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान , लघु उद्योग मजदूर यूनियन (लालझण्डा) के महासचिव जगदीश प्रसाद एवं बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सोहननलाल की मौजूदगी में किया गया। श्रमकल्याण अधिारी के अनुसार लाभान्तिों मंे पंजीयित निर्माण श्रमिक सर्वश्री बाबूलाल कुमावत पुत्रा भैरूलाल कुमावत, सिकन्दर पुत्रा मो0 उस्मान, ताराचन्द पुत्रा नारायण लाल, चैनाराम पुत्रा पूनमचन्द, चैनाराम पुत्रा हजारी लाल, जसवन्त सिंह पुत्रा मान सिंह, मनोज कुमार पुत्रा सुरेन्द्र कुमार सैन, भंवर सिंह पुत्रा उदयसिंह , रोशन जांगिड़ पुत्रा धन्ना/रामेश्वरी देवी तथा लालचन्द कुमावत पुत्रा चम्पालाल कुमावत शामिल हैं

error: Content is protected !!