डॉ. मनोज कुमार शर्मा को मिला टीचर्स आइकॉन अवार्ड 2020

dr. manoj kumar sharma
अजमेर राजस्थान निवासी वर्तमान में एस. पी. यू. पी. जी. कॉलेज फालना पाली राजस्थान में कार्यरत व्यावसायिक प्रशासन विभाग बाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार शर्मा को शिक्षक दिवस के अवसर पर “टीचर्स आइकॉन अवार्ड 2020” अवार्ड से नवाजा गया है। उदघोष:शिक्षा का नया सवेरा-* अवार्ड के अध्यक्ष/आयोजक एवं डॉ.यादवेन्द्र नाथ मैमोरियल ट्रस्ट ने बताया की डॉ. मनोज को यह अवार्ड उनके द्वारा किये गये शिक्षा जगत में उत्कर्ष कार्यो के लिए दिया गया है । हाल ही में डॉ. मनोज ने कोविद कॉल में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था जिसमे कई राज्यो के प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। डॉ. मनोज मल्टीपल वर्ल्ड एवं इंडियन रिकॉर्ड भी बना चुके है। हाल ही में इन्होने वर्ल्ड रिकॉर्ड यू के लंदन में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। डॉ. मनोज ने इसका श्रेय अपने माता पिता श्रीमती सीता शर्मा एवं श्री ओम प्रकाश शर्मा, भाई दिलीप शर्मा एवं सिस्टर मीना शर्मा तथा गुरुजन डॉ. आशा रानी एवं डॉ. अर्चना तिवारी को दिया है। इस अवसर पर डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल, डॉ. गौतम शर्मा, श्री मति मंजु कुंडु नई दिल्ली एवं प्रोफेसर डॉ.सुमन चिकारा मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने बधाई दी।

error: Content is protected !!