अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2012 की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की स्थाई योग्यता सूचियां जारी कर दी है। स्थाई योग्यता सूचियों में सीनियर सैकण्डरी कला तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा की पूर्व घोषित अस्थाई योग्यता सूची में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
बोर्ड के सचिव एम.आर. शर्मा ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में जयपुर के महेश्वरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तिलक नगर के ऋषभ पाराशर पुत्र श्री जितेन्द्र पाराशर नामांक 1141123 ने संवीक्षा उपरान्त एक अंक वृद्धि से प्राप्तांक 468 होने से स्थाई योग्यता सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में जयपुर के एन.के. पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मुरलीपुरा के आयुष खण्डेलवाल पुत्र श्री संतोष कुमार गुप्ता नामांक 1332467 ने संवीक्षा उपरान्त चार अंक वृद्धि से प्राप्तांक 467 होने से योग्यता सूची में पांचवे स्थान से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
-राजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक, जनसम्पर्क