अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद द्वि-साप्ताहिक क्लोन ट्रेन का संचालन

कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन के साथ भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से 1 ट्रेन का संचालन अजमेर मंडल से होकर होगा। इनमें अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की होगी।अजमेर मंडल से संबंधित जिस क्लोन ट्रेन की घोषणा की गई है वह अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल है जिसका सप्ताह में दो दिन संचालन किया जायेगा।
गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-दिल्ली सपुरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.09.20 से प्रत्येक रविवार व बुधवार को अहमदाबाद से 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.55 बजे दिल्ली पहुॅचेगी अजमेर में इस गाड़ी का आगमन समय 00.40 बजे तथा 00.45 बजे प्रस्थान समय रहेगा । इसी प्रकार गाडी संख्या 09416, दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.09.20 से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दिल्ली से 14.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.35 बजे अहमदाबाद पहुॅचेगी। अजमेर में इस गाड़ी का आगमन समय 21.25 बजे तथा प्रस्थान 21.30 बजे होगा । ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होगी। इस रेलसेवा में 12 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान एवं 02 पॉवरकार के डिब्बे सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर।

error: Content is protected !!