श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सेवा से 530 ग्रामीण बच्चे लाभान्वित

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी श्रीमंती कमलेश राकेश पालीवाल एवम युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोङीयावास मे निवास कर रहे जरूरतमन्द परिवारों के बच्चो को नये वस्ञ भेंट किये गए
ग्राम के सरपंच व ग्राम के प्रबुद्ध वर्ग ने बताया कि गोङीयावास मे यह पहली बार हुआ जब यहा निवास करने वाले निर्धन परिवारों को किसी संस्था ने नये वस्ञ प्रदान किये हो गोङीयावास मे यह परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते आ रहे थे
ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति की महिला सीट आरक्षित होने पर गाँव की ही सुनिता पवन मेघवाल सरपंच चुनी गयी सरपंच सुनिता पवन मेघवाल ने इन परिवारों के सहयोग हेतु श्री दिगम्बर जैन महा समिति महिला एवम युवामहिला संभाग की अध्यक्ष मधु पाटनी से सम्पर्क कर इन परिवारों की मदद करने का आग्रह किया
इस पर समिति ने ग्रामीण परिवारों की स्थति को देखते हुये तुरंत सहयोग की स्वीकृति प्रदान करते हुये करीब 530 जोङी कपङे इन परिवारों के बच्चो को प्रदान किये
गोङीयावास मे पहली बार किसी संस्था द्वारा गरिब परिवारों की मदद करने के लिये हाथ बढाने पर सरपंच सुनिता पवन मेघवाल व विजय पाराशर ने समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया
इस अवसर पर आदर्शनगर जैन समाज की श्रीमती शशि संजय जैन कावड़िया,विजय पाराशर आदि मौजूद रहे
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!