अब नहीं रहेगा कोई घर अंधेरे में

18 से 20 सितम्बर तक 11 जिलों में लगेंगे विशेष शिविर
सभी पात्र आवेदकों को हाथों-हाथ घरेलू कनेक्शन

अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 11 जिलों में बड़ा अभियान चलाकर घरेलू कनेक्शन जारी करने का निर्णय किया है। डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालयों में 18 से 20 सितम्बर तक आयोजित होने वाले शिविरों में पात्र आवेदकों को तुरन्त कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों में स्थित 204 सहायक अभियंता कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन तीन दिनों में जो भी उपभोक्ता नए घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन करेगा, उसे तुरन्त कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसी भी घर में अंधेरा ना रहे। इसी भावना के अनुरूप सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की कोताही ना की जाए। डिस्कॉम के क्षेत्राधीन कोई भी उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन करता है तो उसे कनेक्शन दिया जाए।

error: Content is protected !!