गौरव पथ स्थित चौपाटी की दुर्दशा सुधारने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव से गौरव पथ स्थित पाथवे चौपाटी की सफाई व्यवस्था व रखरखाव पर ध्यान देने की मांग की है। कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके रीजनल कॉलेज से चौराहे तक पाथवे नई चौपाटी बनाई है जिस पर गंदगी का आलम पसरा हुआ है, जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। पेड़ पौधे मुरझा रही हैं। समय-समय पर पानी दिया जावे एवं घास व पेड़ों की सुरक्षा की जाए एवं सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए,यहां सफाई रोजाना करें। यहां सैकड़ों की संख्या में सुबह और शाम घूमने लोग आते हैं। वही शैलेश गुप्ता ने कहा किर रीजनल कॉलेज चौराहे से रामनगर के मध्य जो नई चौपाटी बनी है उस पर जगह-जगह गंदगी एवं शराब की बोतलें पड़ी हुई है। कृपा करके यहां पर भी सफाई व्यवस्था सुधारी जाए। शैलेश गुप्ता ने कहा कि सुबह 5:00 बजे लेकर रात्रि 11:00 बजे तक यहां सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए घूमने आते हैं। कहीं ऐसा ना हो कि इस कोरोना महामारी में इस गंदगी से स्वास्थ्य लाभ की जगह वह अपने घरों पर बीमारी ले जाएं। यहां पर जो गाना छोटे-छोटे पेड़ पौधे व पेड़ लगे हुए हैं उन पर समय समय पर। पानी व दवाई छिड़की जाए। साथ ही जो लाइट बंद पड़ी है, उन्हें भी चालू किया जाए।

error: Content is protected !!