ऑक्सीजन के अभाव में पत्रकार की मौत, गुनाहगारो के विरुद्ध हो हत्या का मुकदमा दर्ज-राठी

अतुल सेठी
केकड़ी 20 सितंबर(निसं) आज सुबह मिली पत्रकार अतुल सेठी की मौत की हृदय विदारक खबर ने झकझोर कर रख दिया ।नसीराबाद के सरकारी
अस्पताल में कल रात्री ऑक्सीजन के अभाव में एक युवा बहु आयामी व्यक्तित्वके धनी जिंदादिल मिलनसार मृदुभासी अतुल सेठी नाम की सख्शियत को क्रूर काल ने हमसे छीन लिया।
पत्रकार पवन राठी ने जिला कलेक्टर से इस प्रकरण में तत्काल लापरवाह दोषियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश नसीराबाद पुलिस को देने की मांग की है।
राजकीय चिकित्सालय में पेट दर्द के कारण भर्ती कराए गए अतुल सेठी को बाद में सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन पर लिया गया।कुछ देर में ही ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त हो गया दूसरा सिलेंडर अस्पताल में नही था जिसके कारण अतुल सेठी की मौत हो गई।इसमे अस्पताल प्रभारी और उनके संबंधित सहकर्मी पूर्ण रूप से दोषी है ।यदि वैकल्पिक व्यवस्था होती तो अतुल सेठी की जान बच सकती थी।यह एक हत्या है ।
यह प्रकरण सरकारी अस्पतालों में व्याप्त अनियमिताओं की एक बानगी है जिससे पूरे जिला प्रशासन को एक सबक लेना चाहिए।
जिला कलेक्टर से अनुरोध है कि इस प्रकरण में संबंधित दोषियों के विरुद्ध तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश नसीराबाद पुलिस को जारी कर जिले के मीडिया कर्मियों को राहत प्रदान करावे।

error: Content is protected !!